(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/05/19 फिल्म 'भारत' से सलमान खान का एक और नया लुक सामने आ गया है। इस नए लुक में सलमान बिल्कुल अलग अंदाज में एक बार फिर दर्शकों के सामने आए है। सल्लू मियां के इस लुक को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘Bharat. Eid 2019’ अगर सामने आई इस तस्वीर को अगर आप गौर से देखेंगे हो आपको पता चलेगा कि सलमान खान इसमें नेवी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
सलमान की इस तस्वीर को देखने ने बाद ऐसा लग रहा है जैसे वो कहीं झांककर देखा रहे है। तकरीबन एक घंटे वैसे सलमान खान की ये तस्वीर सामने आने से पहले मेकर्स ने सलमान को बूढ़े आदमी के लुक में दर्शकों के सामने पेश किया था। ये पहली बार था जब सलमान का इस तरह का लुक दर्शकों के सामने आया था।
मेकअप के जरिए सलमान खान को 60 साल का बूढ़े आदमी बनाया गया था। सलमान का ये लुक भी तस्वीर में काफी रियल लग रहा था। सलमान खान ने खुद इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की था। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ‘जितने सफेद बाल मेरे सिर पर और दाढ़ी में हैं, उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी है।‘
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें