(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/05/19कानपुर आयकर विभाग की बेनामी विंग ने कानपुर में पूर्व आरटीओ सुनीता वर्मा के घर मिले 1.23 करोड़ रुपये कालाधन मानते हुए अटैच कर लिए हैं। बेनामी विंग ने विभाग में जमा इस रकम के खाते को सीज कर दिया है। रकम निकासी पर रोक लगा दी गई है। बेनामी विंग अब इस मामले को दिल्ली में विभाग की एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी (सहायक प्राधिकारी) के समक्ष पेश करने जा रहा है। वहीं बरामद रकम को बेनामी घोषित करने पर अंतिम फैसला होगा।
आयकर विभाग ने अप्रैल 2017 में सुनीता वर्मा और उनके पति स्टेट जीएसटी के तत्कालीन ज्वाइंट कमिश्नर डीके वर्मा के घर छापा मारा था। यहां से 1.23 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। मौके पर पति-पत्नी इसका हिसाब नहीं दे सके थे। रकम जब्त कर ली गई थी। बाद में उन्होंने इस रकम को सास माया वर्मा का होना बताया।..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें