Latest News

सोमवार, 6 मई 2019

रमजान 2019: नहीं दिखाई दिया चांद,7 मई को होगा पहला रोजा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)06/05/19
 दिल्ली समेत देशभर में रविवार को रमज़ान का चांद नज़र नहीं आया. लिहाज़ा पहला रोज़ा मंगलवार को होगा. दिल्ली की शाही फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि रविवार शाम चांद कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें चांद दिखने की खबर कहीं से नहीं मिली. दिल्ली का आसमान साफ था फिर भी चांद नहीं दिखा.

उन्होंने बताया कि सोमवार को इस्लामी महीने शाबान का 30 वां दिन होगा और पहला रमज़ान 7 मई को होगा . यानी पहला रोज़ा मंगलवार को होगा. जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में चांद नही दिखा है और कहीं से चांद दिखने की गवाही भी नहीं आयी है.

सात मई को पहला रोज़ा होने का ऐलान

इमारत ए शरिया हिंद ने भी बयान जारी कर रविवार को चांद नहीं दिखने और सात मई को पहला रोज़ा होने का ऐलान किया है. रोज़े रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है. हर सेहतमंद इंसान का रमज़ान के रोज़े रखना फ़र्ज़ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision