Latest News

शुक्रवार, 17 मई 2019

23 मई को जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की फिराक में आतंकी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/05/19 पूरी कश्मीर घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसकी वजह है एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी। जिसके अनुसार आतंकी रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। माना जा रहा है कि रमजान के 17वें दिन यानी 23 मई को यह हमले किए जा सकते हैं।

यह अलर्ट इसलिए जारी किया गया है कि क्योंकि पहले भी आतंकियों ने रमजान के 17वें दिन को हमलों के लिए चुना है। दरअसल, इसी दिन बदर की जंग या जंग-ए-बदर लड़ी गई थी। अतीत में इस दिन को आतंकी घाटी में स्थित सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए चुन चुके हैं। बता दें कि बदर-ए-जंग को पैंगबर मोहम्मद ने अपने विरोधियों के खिलाफ लड़ा था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि ऐसा कोई विशेष इनपुट नहीं है कि किसी विशेष सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बनाया जा सकता है, लेकिन सामान्य अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, 'पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए यह एक सामान्य अलर्ट हो सकता है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision