(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 21 मई 2019 कन्नौज भाइयों में मामूली विवाद पर ठठिया थाने की औसेर चौकी के पुलिसकर्मियों ने एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने ठठिया पुलिस चौकी प्रभारी, दो सिपाही समेत पांच के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया और आरोपी चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। ठठिया थाना क्षेत्र की औसेर चौकी क्षेत्र के गांव बथुईया निवासी रामरतन के बड़े बेटे देवेंद्र का छोटे भाई रावेंद्र से भूसे के बंटवारे को लेकर चार दिन से विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई। देवेंद्र ने चौकी पुलिस से रावेंद्र की शिकायत की। सोमवार दोपहर चौकी पुलिस दोनों भाइयों को चौकी ले गई। शाम को पुलिस ने देवेंद्र को छोड़ दिया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें