Latest News

बुधवार, 1 मई 2019

रामपुरा के तेरह के पुल पर अज्ञात महिला का शव मिला।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/05/19 उरई(जालौन)रामपुराथाना क्षेत्र के तेरह के पुल के समीप झाड़ियों  में एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला।  पुल के पास जानवर चरा रहे चरवाहों ने वहाँ किसी जानवर के मरे होने के कारण चरवाहों ने वहाँ जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए।  उन्होने तुरन्त थाना प्रभारी भगवती प्रसाद मिश्रा को फोन पर सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने बताया कि  महिला का शव छिन्न भिन्न हो चुका हैं। तथा शव  मे कीडे पड चुके हैं लगभग 3 य 4 दिन से यहाँ पड़ा।।  पुलिस को जानकारी शाम 6:30 पर मिली। थाना अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने बताया कि मृत महिला के शरीर पर गुलाबी रंग का पेटीकोट व बलाउज पहने हुए हैं। पैरो में बिछया पहने हुए हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी में लग गयी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision