(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)कानपुर: आज दिनांक: 1मई मजदूरों कामगारों के लिऐ मजदूर दिवस मनाया जाता है एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल180ने निषक्त महिला को एक मुट्ठी अनाज के अन्तर्गत आटा, दाल,चावल, आलू, तेल,मसाला, नमक के पैकैट दिये ,एलाई डा पी एन मिश्रा ने बताया मनुष्य को जीवित रहने के लिऐ सर्व प्रथम खाना की आवश्यकता होती है इंटरनेशनल ने इसको प्रमुखता से लेते हूऐ वर्ष पर्यन्त अन्न दान का संकल्प लिया है
इस अवसर पर अध्यक्ष एलाई छाया तिवारी ,मंडलाधीश एलाई सुषमा बाजयेई,मंडल सचिव एलाई शिखा गुप्ता, सचिव एलाई नीलम गुप्ता ,कोषाध्यक्ष एलाई विकास गुप्ता, PRO एलाई अभिषेक गुप्ता,एलाई पी के बाजयेई,एलाई अरुण कुमार शर्मा , SALVOS PARIVAR SAGAR AWASTHI-08090100077--उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें