(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)23/05/19 PM मोदी की एतिहासिक जीत को लेकर सुपर स्टार रजनीकांत बोले - बधाई सर आपने कर दिखाया
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन की शानदार जीत पर भारतीय फिल्म बिरादरी ने *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* को बाधाई दी है. बिरादरी के सदस्यों में आशा भोसले और रजनीकांत जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. इनके अलावा सोनू सूद, वरुण धवन और रितेश देशमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी इस 'शानदार जीत' के लिए बधाई दी. फिल्म बिरादरी के ट्वीट इस प्रकार हैं : *आशा भोसले* ने कहा, भारतीय मतदाताओं ने समझदारी से मतदान किया. माननीय प्रधानमंत्री मोदी, राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को लंबे समय से अपेक्षित स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयास किया है.
जय हिन्द. *परेश रावल* ने कहा, जैसा पहले कहा था और फिर दोहराएंगे- सरदार पटेल ने भारत को एकजुट किया और नरेंद्र मोदी इसे विघटित नहीं होने देंगे. रिलैक्स भारत, हम वास्तव में सुरक्षित हाथों में हैं. रजनीकांत ने कहा, आदरणीय प्रिय नरेंद्र मोदीजी. हार्दिक बधाई..आपने कर दिखाया! भगवान आपका भला करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें