(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक की रिपोर्ट)17/05/19 आखिरी चरण के चुनाव में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन देशभर के सट्टा बाजार 23 तारीख को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर अनुमान लगाने में व्यस्त हैं। एक अनुमान के मुताबिक अभी तक देशभर के सट्टा बाजारों में चुनाव परिणामों को लेकर 25 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का दांव खेला जा चुका है और वोटों की गिनती शुरू होने तक इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।
ये बात भी सही है कि वोटरों ने ईवीएम में जो बटन दबा दिए हैं या दबाने वाले हैं, असली नतीजे उसी से तय होंगे। लेकिन, फिर भी सट्टा बाजारों में एक-एक पार्टियों और गठबंधनों से लेकर उम्मीदवारों की जीत-हार का भी अनुमान लगाया जा रहा है। सट्टा बाजारों में राजस्थान के फलौदी के सट्टा बाजार का अपना एक नाम है। यह बाजार फिलहाल मोदी और बीजेपी को आगे बता रहा है। यहां पर राजस्थान से मध्य प्रदेश तक भाजपा की बढ़त बताई जा रही है।
सटोरियों का तो अनुमान है कि महागठबंधन काफी संख्या में सीटें जीत सकता है, इसलिए चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर हॉर्स-ट्रेडिंग तक की आशंका जताई जा रही है। सट्टा बाजार पर आधारित एक और रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए ही किसी तरह से जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकता है। इसलिए, सटोरिए एनडीए के पक्ष में भाव 11 रुपये और यूपीए के पक्ष में तीन गुना ज्यादा, 33 रुपये का भाव लगा रहे हैं।
सट्टा बाजार के अनुमानों के मुताबिक एनडीए को 185 से 220 तक सीटें मिल सकती हैं। जबकि, कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए 160 से 185 तक ही सिमट सकता है। बड़ी बात ये है कि चुनाव के ऐलान होने से पहले सट्टेबाजों ने भाजपा को 250 सीटें मिलने की संभावना जताई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें