(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 22 मई 2019 उरई(,जालौन) नहाते समय पैर फिसलने से यमुना नदी में डूब कर वृद्ध कोटेदार की मृत्यु हो गई है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हुसेपुरा जागीर निवासी राजेंद्र सिंह सेंगर उम्र लगभग 80 वर्ष पुत्र मोहब्बत सिंह सेंगर अपने ही गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार है । अधिक उम्र होने के बावजूद भी प्रतिदिन यमुना नदी तक प्रातःकालीन भ्रमण करते हुए यमुना नदी में स्नान करते थे ।
आज बुधवार की सुबह वह प्रतिदिन की भांति घूमते हुए यमुना नदी तक गए और जगम्मनपुर जूहीखा पुल के नीचे नदी में स्नान करने लगे अचानक नदी के गहरे गड्ढे में उनका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज प्रवाह में बह गए , अधिक उम्र होने के कारण वह नदी में तैर कर अपना बचाव नहीं कर सके और यमुना नदी में डूब कर उनकी मृत्यु हो। गई घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन तथा आसपास के ग्रामीण यमुना नदी पर पहुंच गए काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर उनका पानी में तैरता हुआ मिल गया । पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें