Latest News

रविवार, 26 मई 2019

पुलिस को मिली कामयाबी तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)26/05/19 पुलिस को मिली कामयाबी ,चोरी की मोटरसाइकिल और 6 बैटरियों सहित तीन चोरों को किया गिरफ्तार।

 उरई।जनपद जालौन के रामपुरा थानांतर्गत ग्राम पंचायत उमरी से जहां, पुलिस अधीक्षक जालौन स्वामी प्रसाद के निर्देशन में रामपुरा पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरियों के मास्टर माइंडों को गिरफ्तार किया है।संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक जालौन स्वामी प्रसाद ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया किविगत दिनों रामपुरा थाना क्षेत्र के सिद्ध पुरा में एक घर में चोरी,और उमरी में सोलर लाइट के खंभे की बैटरियों की चोरी हो गई थी।

और कल शाम को रामपुरा- ऊमरी मार्ग से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।इस संबंध मेंपुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल और 6 बैटरियां, बरामद की हैं।सिद्ध पुरा में हुई चोरी के मामले में उन्होंने बताया कि चोरी का माल फेरी लगाने वाले किसी अंजान सुनार को 15,000 रुपए में बेचकर रुपए आपस में बांट लिए थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम १- रंजीत कुमार पुत्र मुलू वाल्मीकि,,२- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र किशन प्रसाद,३- अजय पुत्र सोनू निवासीगण मुहल्ला कंजौसा कस्बा ऊमरी थाना रामपुरा बताए गए हैं।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision