(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)03/05/19 लोकसभा चुनावों के चार चरण का मतदान पूरा हो चुका है. ऐसे में जहां हर नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो विवादित बयानों का सहारा ले रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने अयोध्या में विवादित बयान दिया है. कमलेश तिवारी ने कहा कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनी तो हम मक्का के तर्ज पर अयोध्या में किसी भी गैर हिन्दू का प्रवेश वर्जित कर देंगे.
कमलेश तिवारी ने आगे कहा कि अगर हम चुनाव जीत जाते हैं तो हम अयोध्या के विकास पर ध्यान देंगे. अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय नगर के रूप में विकसित करेंगे . उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि हम लोकसभा में जीतकर जाते हैं तो इस्लाम के तर्ज पर बिल लाएंगे. जैसे मक्का में गैर मुसलमान नहीं जा सकते हैं, निवास नहीं कर सकते हैं. उसी तरह हिंदू की आस्था के केंद्र अयोध्या का विकास किया जाएगा गैर हिंदू अयोध्या में निवास नहीं करेंगे....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें