Latest News

बुधवार, 22 मई 2019

चार अन्तर्जनपदीय शातिर चोर माल सहित पुलिस की गिरफ्तार मे।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)22/05/19 उरई (जालौन) जालौन की कुठौंद पुलिस ने चार अन्तर्जनपदीय चोरों/लुटेरों को मय माल तथा नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुठौंद पुलिस ने कुठौंद के शनगढ़ ग्राम के पास बने मंदिर से यमुना पुल की ओर से आसिफ पुत्र मुन्ना कुरेशी निवासी दलेल नगर थाना कोतवाली औरैया, सहजाद पुत्र कल्लू कुरैशी निवासी दलेल नगर थाना कोतवाली औरैय्या, नीलू उर्फ बीरू कश्यप पुत्र नरेश चन्द्र निवासी भटापुर थाना कोतवाली औरैय्या हाल निवास मकान अनीता दीक्षित तिलक लगाएं नगर थाना कोतवाली औरैय्या तथा अतुल सोनी पुत्र ओंकार सोनी निवासी ओम नगर थाना कोतवाली औरैय्या जनपद औरैय्या को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने अंगूठी, बेंदा सोने के,12000 रुपए नकद ,दो चाकू एवं 620 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी औरैय्या, अजीतमल एवं जिला जालौन के रामपुरा, रेंढर आदि थाना क्षेत्रों में मौका पाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।पिछले दिनों हम लोगों ने खकसीस थाना रेंढर मे एक महिला से टप्पेबाजी कर उसके जेवर लेकर भाग गए थे।जिसको बेंचकर हम लोगों ने पैसा खर्च कर दिया है।उपरोक्त सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्र, उप निरीक्षक रामबीर सिंह, उमेश कुमार, राकेश कुमार, अतुल कुमार कां०अजय कुमार, रघुवंश प्रताप थाना कुठौंद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision