Latest News

रविवार, 26 मई 2019

BJP नेता हिमन्ता बिसवा बने एशियन बैडमिनटन के उपाध्यक्ष।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट) 26/05/19 राहुल को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले BJP नेता हिमन्ता बिसवा बने एशियन बैडमिनटन  के उपाध्यक्ष।

 भारतीय बैडमिंटन संघ  के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा को एशियाई बैडमिंटन परिषद  का उपाध्यक्ष चुना गया है. 50 वर्षीय बिस्वा को शनिवार को 40 में से 35 वोट मिले. हिमंता बिस्वा सरमा  भाजपा नेता हैं. असम के सरमा ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  को राजनीति से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी. 
बीएआई  के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘बीएआई अध्यक्ष महाद्वीपीय समिति में अपना स्थान बना रहे हैं. हमें यकीन है कि इसके जरिए बीएआई को एशियाई परिषद (Badminton Asia Council) से समर्थन मिलेगा. इससे क्षेत्र में बैडमिंटन को विकास करने में मदद मिलेगा.’
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: इस कोच ने मुंबई को IPL चैंपियन बनाया, पर देश की टीम से जुड़ने से मना किया
बीएसी के अध्यक्ष एंटोन सुबवो ने बीएआई सचिव (टूर्नामेंट) ओमार राशिद को भी बैडमिंटन एशिया की विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. सुधाकर वेमुरी भी बीएसी तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक में विश्व बैडमिंटन में भारत की ताकत बढ़ी है. इन सालों में साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत समेत कई खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में शामिल रहे हैं. साइना नेहवाल और पीवी सिंधु दोनों ने ही ओलंपिक में मेडल भी जीते हैं. इससे विश्व बैडमिंटन में भारत की मौजूदगी बढ़ गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision