(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/05/19 उरई (जालौन) उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा मे गत दिनों पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी।उसके बाद उसने पुलिस से बचने के लिए डाई पी ली थी। पुलिस ने उपचार कराने के बाद अभियुक्त को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि गत 19/5/19 को उरई कोतवाली के मोहल्ला उमरारखेरा मे जितेंद्र पुत्र किशन प्रसाद निवासी इछौरा थाना जरिया(हमीरपुर)ने अपनी ससुराल उरई आकर पत्नी पूनम कुमारी को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना मृतका के पिता ने कोतवाली उरई मे उपरोक्त के खिलाफ धारा 302 मे मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्त जितेन्द्र ने पुलिस से बचने के लिए खुद डाई पी ली थी।पुलिस ने अभियुक्त जितेन्द्र को उरई एवं झांसी में उपचार करवाया। आज जब वह ठीक हो गया तो पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त जितेन्द्र ने बताया कि मेरी शादी मूलचन्द अहिरवार मोहल्ला उमरारखेरा की पुत्री पूनम कुमारी के साथ करीब 6 वर्ष पूर्व हुई थी।पत्नी अधिकतर मायके में रहती थी, पत्नी के आचरण पर शक के कारण चाकू से वारकर मैने उसकी हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें