(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)30/05/19
सुषमा स्वराज नए मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा फिलहाल नहीं होगी. आगे मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें पिछली मोदी कैबिनेट में सुषमा स्वराज ने महत्वपूर्ण विदेश विभाग संभाला था.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने या न होने को लेकर अटकलों का दौर चलता रहा. इन अटकलों पर विराम तब लगा जब वह शपथ ग्रहण समारोह में वह दर्शक दीर्घा में आकर बैठ आ गईं.
पिछले पांच साल में सुषमा स्वराज ने बतौर विदेश मंत्री काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वह अपने ट्विटर के द्वारा आम लोगों की परेशानियों को हल करने के लिए मशहूर हुईं. अक्सर जब लोग उनके मंत्रालय से जुड़ी किसी मुश्किल में फंस जाते थे तो उन्हें टैग करते हुए ट्वीट कर देते हैं. कई बार यह देखा गया जब सुषमा स्वराज लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें