(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)25/05/19 कानपुर:पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का दौर जारी है। इलेक्शन के बाद भी आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिल पा रही है। लगातार तीसरे दिन तेल के दाम महंगे हुए हैं। शनिवार को देश के 4 बड़े राज्यों में पेट्रोल 14-15 पैसे और डीजल 12-13 पैसे महंगा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.53 रुपये, 77.14 रुपये, 73.60 रुपये और 74.25 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.57 रुपये, 69.75 रुपये, 68.33 रुपये और 70.37 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई है। शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.49 डॉलर के उछाल के साथ 58.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 0.50 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 68.26 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया। वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में हल्की तेजी आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें