(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)15/05/19 पेटीएम मॉल (पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी) ने 10 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का पता लगाया है. इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और सैकड़ों की संख्या में विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है. इसकी जानकारी कंपनी के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने दी.
कंपनी ने छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को कुल कैशबैक का बड़ा हिस्सा मिलने की जांच की है जिसके बाद यह धोखाधड़ी सामने आई है. मुफ्त में सुविधाएं देने के कारोबारी मॉडल के बारे में पूछे जाने पर विजय शेखर ने कहा कि कैशबैक मॉडल टिकने वाला है.
उन्होंने बताया, 'दिवाली के बाद मेरी टीम ने पाया कि कुछ विक्रेताओं को कुल कैशबैक का ज्यादा प्रतिशत हासिल हुआ है, हमने अपने ऑडिटरों को इसकी अधिक गहराई से जांच के लिए कहा.' कंपनी ने इसके लिए परामर्शक कंपनी ईवाई की सेवाएं लीं. जांच में यह सामने आया कि कंपनी के कुछ जूनियर कर्मचारियों ने विक्रेताओं से सांठगाठ की हैं
विजय शेखर शर्मा ने कहा कि यह धोखाधड़ी 5 से 10 करोड़ रुपये की है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को हटाया गया है और साथ ही सैकड़ों विक्रेताओं को भी हटाया गया है, हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ब्रांड विक्रेता रहें.
उन्होंने कहा कि ऐसे कड़े कदमों से विक्रेताओं की संख्या तो कम हुई है, लेकिन इससे हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र मिल सकेगा. खबरों में कहा गया है कि अलीबाबा समर्थित कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने तीसरे पक्ष के वेंडरों के साथ सांठगांठ कर फर्जी ऑर्डरों के जरिए कैशबैक को इधर-उधर किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें