(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)24/05/19 आम चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बार अपने गढ़ अमेठी को नहीं बचा पाए और स्मृति ईरानी से हार गए. जिसके बाद उनकी हार पर केंद्रीय मंत्री *मेनका गांधी* ने तंज कसा है. उनका कहना है कि राजनीति कोई बच्चों का खेल नहीं है.
अमेठी से राहुल गांधी की हार पर उनकी चाची और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने तंज कसा है. मेनका ने कहा है कि राजनीति कोई बच्चों का खेल नहीं है. मेनका ने कहा कि उनकी तरफ से कैंपेन में कोई भी सही बात नहीं उठाई गई, गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाने से इलेक्शन नहीं बनता है. अगर राजनीति करनी है तो ठीक से करें और राजनीति गंभीरता से करें.
बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कहना है कि 5 साल से दो किस्म के लोग काम कर रहे थे. एक तरफ बड़ी वेलफेयर स्कीम पर प्रधानमंत्री काम कर रहे थे. दूसरी तरफ अमित शाह पूरी पार्टी को तैयार कर रहे थे. बूथ प्रभारी उनकी ट्रेनिंग से गांव-गांव तक जुड़ चुके थे. जब तक इलेक्शन आया, बीजेपी अनुशासनात्मक तरीके से जमीन तक जा चुकी थी. मोदी-शाह दोनों के गठबंधन से हमारा गठबंधन चला.
प्रियंका और राहुल पर मेनका गांधी का कहना है, 'उन्होंने कैंपेन में एक भी अक्ल की चीज नहीं उठाई. ऐसी चीजों पर बोलते रहे, जिनका गांव वालों से कोई मतलब ही नहीं था. केवल गाड़ी में बैठने, हाथ हिलाने से इलेक्शन तो नहीं जीता जाता है. चुनाव को गंभीरता से लें. यह बच्चों का खेल तो है नहीं कि फूल एक दूसरे पर फेंकते रहे, हाथ हिलाते रहें. लेकिन कांग्रेस की प्रासंगिकता बिल्कुल शून्य हो चुकी है. उनके जमीन पर कुछ नहीं है. पूरे उत्तर भारत में वो है ही नहीं.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई मुद्दा ढूंढे जिसके लिए वह जी रहे हैं क्योंकि पार्टी बिना मुद्दा के नहीं जी सकती. इनके पास कोई मुद्दा भी तो नहीं है. मेनका ने कहा, 'जब तक वह मुद्दा नहीं ढूंढेंगे. तब तक यह पार्टी नहीं चल सकती. वह लीडरशिप भी नहीं चलेगी. पार्टी नहीं चलेगी तो लीडरशिप का कोई सवाल ही नहीं उठता. हम कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे हैं.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें