Latest News

रविवार, 5 मई 2019

वोटिंग के दौरान नजर बंद रहेंगे बाहुबली MLA राजा भैया व विनोद सरोज।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)05/05/19 लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha election 2019)  में पांचवे चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया लोकसभा चुनाव के दिन नजरबंद रहेंगे. जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक समेत आठ प्रभावशाली लोगों को नजरबंद करने का फैसला लिया है. राजा भैया के साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलसन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव भी नजरबंद रहेंगे. हालांकि इन्हें वोट करने की इजाजत होगी. 

चुनाव आयोग को कुंडा के आठ प्रभावशाली लोगों से अशांति का ख़तरा है. कौशाम्बी जिले का चुनाव सकुशल सम्पन करने के लिए प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र की दो आंशिक विधानसभा है प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज. यहां आपको बता दें कि राजा भैया ने हाल ही में जनसत्ता पार्टी बनाई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision