Latest News

बुधवार, 29 मई 2019

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50 लीटर शराब की बरामद।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)29/05/19 पुलिस ने छापामार कर  50लीटर शराब की बरामद। महिला को भी गिरफ्तार किया।उरई(जालौन)बाराबंकी की घटना के बाद प्रशासन ने की छापेमारी,कोंच क्षेत्र के पास पुलिस ने कार्यवाही कर शराब, बनाने वाले लहन को नष्ट किया।

महेशपुरा रोड के गिरबर नगर के पास कबूतरा डेरा पर क्षेत्राधिकारी (सीओ)कोंच  शीशराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मारा छापा,10 हजार लीटर लहन को कराया मौके पर नष्ट,
 लगभग 50 लीटर कच्ची शराब को भी किया बरामद,
मौके से एक महिला को भी किया पुलिस ने गिरफ्तार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision