(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।)09/05/19 मौरम माफियाओं मे नहीं है प्रशासन का भय,खुले आम खनन क्षेत्र में असलाहा लेकर घूम रहे हैं।
उरई (जालौन) जनपद जालौन मे इस समय अवैध मौरम के खनन के लिए मौरम माफिया तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।और इस काम को अंजाम देने के लिए धनबल के साथ असलहों के बल पर अतिक्रमण कर अन्य स्थान से भी बालू खनन करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी स्थिति में बेतवा के सीने में कभी भी खून खराबे जैसीघटना हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधौली घाट पर बालू के चार पांच खण्ड हैं।खण्ड एक का टेंडर किसी विकास गुप्ता के पास है और इस खण्ड को संचालित करने के लिए विकास गुप्ता ने कुछ तथाकथित ठेकेदार लगा रखे हैं।उक्त तथाकथित ठेकेदार अपने खण्ड केसाथ खण्ड दो से जिसका ठेका ही नहीं हुआ है वहाँ से भी खनन करने के साथ खण्ड नंबर तीन मे भी चोरी छिपे माल उठा रहे हैं। जब इस संबंध में खनिज सर्वेयर ने पूछने पर बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी को इस संबंध में खनिज विभाग द्वारा निरीक्षण कर अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करनी होगी, जिससे भविष्य में कानून व्यवस्था के लिए कोई समस्या पैदा न हो।
इस संबंध में जब जिलाधिकारी जालौन से बात की गई तो उनका स्पष्ट कहना है कि अवैध खनन किसी को नहीं करने दिया जाएगा,जो भी पट्टा धारक अवैध खनन करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए बाकायदा टीम गठित की गई हैं जो खनन क्षेत्र में फोटोग्राफी करके सही जानकारी देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें