Latest News

शुक्रवार, 3 मई 2019

पुलिस की गाड़ी के आगे आया जानवरों का झुंड, चालक की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)03/05/19 महोबाः यूपी के महोबा जिले में पुलिस की गाड़ी चला रहे प्राइवेट चालक की मौत हो गई। इस हादसे में एक एसआई सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें एक पीआरडी का जवान भी है। सभी घायल महोबकंठ थाने में तैनात हैं। आवारा जानवरों को बचाने के कारण चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पनवाड़ी हरपालपुर मार्ग पर गुरुवार रात पुलिस की गाड़ी के सामने अचानक आवारा जानवरों का झुंड आ गया। जावनरों को बचाने में चालक हरप्रसाद गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और अचानक ब्रेक लगाई। इससे वह स्टीयरिंग से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में एसआई रामसुंदर, कांस्टेबल विक्रम, पीआरडी जवान भगवती आदि घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision