(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)24/5/2019 कानपुर:लंबे इंतजार के बाद सम्पूर्ण देश में एक बार फिर मोदी की प्रचंड बहुमत से जीत हुई सम्पूर्ण देश में जहां लोग झूम झूम के नाचे और लड्डू बाटें वहीं कानपुर बर्रा विश्व बैंक कालोनी के सेक्टर जे में जन अधिकार एसोसियशन के तत्वाधान में क्षेत्रीय निवासियों ने भी खुलकर लड्डू बांटे और एक दूसरे कों गले लगाकर बधाई दी
जे सेक्टर बर्रा विश्व बैंक के लोगो ने जन समूह विशाल जुलूस निकाल कर लड्डू वितरण किया इस जुलूस में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष (जन अधिकार एसोशिएशन) सुरेश त्रिपाठी ने पूरे क्षेत्र वासियों कों बुलाकर लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की।इस मौके पर आशीष त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष आईरा )पिंटू उपाध्याय, बंटी, गोपाल तिवारी,राजे, हर्षित, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें