(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 25/05/19भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन करने वाले स्वामी वैराग्यानंद को निरंजनी अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है. स्वामी वैराग्यानंद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर थे.
दरअसल उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह को हराने के लिए हवन किया था. उन पर राजनीतिक बयानबाजी करने का भी आरोप लगा था. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा स्वामी वैराग्यानंद का कार्य गलत था. उनका आचरण साधु-संतों की मर्यादा के खिलाफ था.
उन्होंने बताया कि अखाड़े के पंच परमेश्वर की बैठक के बाद उन्हें निष्कासित करने का निर्णय लिया गया. महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि किसी के अहित के लिए पूजा कराना गलत है. संत के तौर पर उन्होंने राजनीतिक विद्वेष से ग्रसित होकर दिग्विजय सिंह की जीत और साध्वी प्रज्ञा की हार के लिए पूजा अनुष्ठान किया....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें