(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/05/19 कानपुर: एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल मंडल 180(नार्थ)कानपुर ने मातृदिवस दिनांकः12 मई 2019 के शुभ अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों ने वृद्ध महिलाओं के साथ आज मातृदिवस मनाया और महिलाओं ने ब्लाक किदवई नगर स्थित वृद्धा आश्रम के 100,बुजुर्गों को सुबह का नास्ता (जलेबी, दही, ढोकला, बिस्कुट, पेठा,फ्रूटी) कराया गया एलाई डा पी एन मिश्रा, इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन,ने बताया क्लब समाज मे सेवा कार्यों की श्रखंला मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर एलाई के के वर्मा,मंडलाधीश एलाई सुषमा बाजपेई, उपमंडलाधीश एलाई अरुण कुमार शर्मा, मंडल सचिव एलाई शिखा गुप्ता, एलाई छाया तिवारी,(क्लब अध्यक्ष),एलाई नीलम गुप्ता(क्लब सचिव),एलाई सुनीता अवस्थी(क्लब अध्यक्ष),ऊषा शर्मा, वंदना गुप्ता, मधू मिश्रा, अविरल गुप्ता, (SALVOS CINEMA ADVERTISING PARIVAR,SAGAR AWASTHI-)08090100077-आदि उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें