Latest News

शनिवार, 25 मई 2019

लोकसभा चुनाव में हार की वजह तलाशने में जुटी सपा, नाकाम नेताओं पर गिर सकती है गाज।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 25 मई 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन के बावजूद सिर्फ 5 सीटों पर जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने लखनऊ में वोटरों के बिखराव की वजह तलाशनी शुरू कर दी है. सपा हार के लिए जिम्मेदार नाकाम नेताओं की लिस्ट तैयार करने में जुटी है.

दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ लोकसभा की पांच सीटों में से इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को सिर्फ एक सीट से ही बढ़त मिली. बाकी सभी जगह पूनम सिन्हा को पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले मत से भी कम वोट मिले. पूनम सिन्हा को सिर्फ लखनऊ पूर्वी सीट से पिछली बार मिले वोटों से ज्यादा वोट मिले. अब हार की समीक्षा के लिए अगले हफ्ते नगर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. सपा के लखनऊ नगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी ने बताया कि नाकाम नेताओं से बड़ी जिम्मेदारी छिनी जाएगी.उन्होंने बताया की समीक्षा की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision