(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)07/05/19 कमरे में साड़ी से लटका मिला युवक का शव, मोहब्बत में हुई पिटाई से था दुखी।
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शहर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम में एक हलवाई का शव घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में लटका मिला। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। रविवार को हलवाई का एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर मोहल्ले के ही एक युवक से विवाद हो गया था।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी सुरेश चंद्र राजपूत का बेटा रिंकू उम्र (24) वर्ष राजपूत हलवाई की दुकान पर कारीगर था। रविवार को मोहल्ले के ही एक युवक से उसका एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर मारपीट हो गई थी। इसके बाद रात को रिंकू घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें