Latest News

शुक्रवार, 3 मई 2019

8 महीने इलाज के बाद ऋषि कपूर ने खोला कैंसर का राज, शेयर की दर्द की पूरी कहानी!#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)03/05/19 बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर ऋषि कपूर जब बीते साल अचानक अपने इलाज के सिलसिले में न्यूयॉर्क गए तभी से उनके चाहने वाले उनकी खैरियत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। लेकिन तब से अब तक तकरीबन आठ महीनों बात पहली बार ऋषि कपूर न अपनी बीमारी से पर्दा उठाते हुए अपने दर्द की कहानी सबके सामने स्वीकार की है।

उनकी बीमारी के बारे में कई बार कयास लगाए गए लेकिन अब पहली बार ऋषि कपूर ने माना कि वह कैंसर का इलाज कराने न्यूयॉर्क में हैं। ऋषि कपूर अब इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि ने अपने इलाज के सफर के बारे में खुलकर बात की है।

जहां ऋषि ने बताया है कि अभी उन्हें न्यूयॉर्क से वापस भारत लौटने में दो महीने का वक्त और लगेगा क्योंकि उनका अभी बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना बाकी है। इस बातचीत में ऋषि कपूर ने बताया कि इस दौरान उनकी पत्नी नीतू उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision