Latest News

गुरुवार, 16 मई 2019

फूलबाग नरोना चौराहे पर ट्रैफिक अभियान चलाकर किया "8"ई-रिक्शा के चालान।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)आज दिनांक 16/05/19 कानपुर फूलबाग नरोना चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस शिवकुमार चोकर ने ट्राफिक अभियान के अंतर्गत ई रिक्शा चलाने वालों के चलान किए ई रिक्शा की भरमार होने के कारण आए दिन चौराहों  पर निरंतर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण सड़क पर चलने वाले राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है ई रिक्शा जो कि बैटरी द्वारा चलता है जिससे रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति को कम लागत में अधिक आमदनी होती है और वह सड़क पर मुसाफिरों को रिक्शे में भरने के लिए दायें बायें बिना देखे समझे गाड़ी लगा देते हैं जिससे सड़क पर जाम लगने लगता है ऐसी समस्याओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अभियान चलाकर 8 ई रिक्शा के चालान काट दिए जिससे रिक्शा चलाने वालों में अफरा तफरी मच गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision