Latest News

शुक्रवार, 24 मई 2019

BJP की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने लिया मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)24/05/19 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019)में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं से आशीर्वाद दिया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ थे. 

पहले दोनों ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की, फिर इसके बाद मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने 15 मिनट तक उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा, हमने पार्टी बनाई, नींव का पत्‍थर रखा, जो पेड़ लगाया था, फलदायी पेड़ है, इसलिए अब उसमें फल लग रहे हैं.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि ये हमारी पार्टी की परंपरा है. हमेशा वयोवृद्ध लोगों की शुभकामनाएं लेते हैं. भविष्य में और तेजी के साथ काम कर सकें उसके लिए प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आये थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने करिश्माई जीत हासिल की है. हम लोगों को पार्टी बनाई थी. नींव का पत्‍थर रखा, जो पेड़ लगाया था, फलदायी पेड़ है, इसलिए अब उसमें फल लग रहे हैं. अब इन लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision