कानपुर 05 मई 2019 गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन उत्तर प्रदेश का वार्षिकोत्सव आज बड़ी ही धूमधाम से गोकुल धर्मशाला सरसईया घाट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ वंदेमातरम गायन तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सम्मेलन में आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्म्रति पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महामंत्री हरी सिंह राजपूत ने संघठन के कार्यो की वार्षिक आख्या पढ़कर सुनाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार निगम ने पेंशनरों की समस्याओं को बताते हुए कहा कि शासन ने पेंशनरों के ईलाज के लिये अभी तक नर्सिंग होमों की सूची नही बनाई है, अतः भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी अस्पतालों /नर्सिंग होमों को राज्य सरकार के कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा हेतु आवंटित किया जाये। 7 वें आयोग के अनुसार लम्बित पेंशन निर्धारण के मामले शासनादेश के अनुसार तत्काल निस्तारित करने, विधवा पुत्रवधू को परिवारिक पेंशन में सम्मिलित करने, तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जाने, छोटी बीमारियों के लिये 1000 प्रतिमाह पेंशन के साथ चिकित्सा भत्ता देने की मांग स्वीकार की जाये। मुख्य अतिथि द्वारा 5 गरीब बच्चों को छात्र वृत्ती भी प्रदान की गई।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.पी .सिंह ने की, सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भानु प्रकाश निदेशक कोषागार उ.प्र. व विशिष्ठ अतिथि एस.पी सिंह अपर निदेशक कोषागार, गोपी लाल गुप्ता प्रबंधक धर्मशाला, आर.एन त्रिपाठी रिटायर्ड आईएएस व मयंक श्रीवास्तव उद्योगपति तथा संघठन के पदाधिकारी व सदस्य तथा अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें