Latest News

रविवार, 12 मई 2019

फेसबुक के माध्यम से शुरू हुयी दोस्ती शादी का झांसा देकर किया रेप।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/05/19 पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर से शादी का झांसा देकर रेप करने का ममाला सामने आया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, युवक ने युवती को बहला-फुसला कर अपने घर पर ले गया और फिर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद जब लड़की बेहोशी की हालत में हो गई तब उसने रेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने रेप का वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया और लड़की को धमकाया कि अगर किसी को कुछ बताया तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा।

परिजनों का आरोप है कि लोकेश नाम के युवक से युवती की बातचीत फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी एक्सचेंज किया। युवक ने युवती को ई-16 न्यू अशोक नगर के अपने मकान पर बुलाया था, लोकेश लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी युवती को देता रहा। रेप की वारदात के बाद जब युवती प्रेग्नेंट हो गई और पता चला, तो युवक ने उसका फोन भी ब्लॉक कर दिया।

पुलिस में शिकायत मिलने के बाद युवती का मेडिकल कराया गया जहां रेप की पुष्टि हो गई। पुलिस ने इस मामले में जान से मारने की धमकी और रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी भी फारार है और पुलिस तलाश में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision