Latest News

सोमवार, 6 मई 2019

जय श्री राम के नारे लगता देख भड़की CM ममता बनर्जी,बोली चुनाव के बाद सबको यहा रहना है या नही


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)06/05/19 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात फानी से निपटने के लिए लोगों को अफवाहें ना फैलाने तथा घरों के भीतर रहने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह अलर्ट हैं और स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं.’ बंगाल की मुख्‍यमंत्री शनिवार को जब प्रभावित इलाके के दौरे पर थीं, उसी दौरान कुछ लोगों ने उनके सामने जय श्रीराम के नारे लगा दिए. इसे सुनकर ममता बनर्जी गुस्‍सा हो गईं. जब उनका काफि‍ला गुजर रहा था तो कुछ लोगों ने ये नारे लगाए.  

ये घटना पश्‍चिम बंगाल के चन्द्रकोणा के राधाबल्लभपुर इलाके की है. शनिवार को पश्चिमी मिदनापुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पदयात्रा ख़त्म कर गाड़ी से जा रही थीं तभी कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसे सुनने के बाद ममता बनर्जी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों को गुस्‍से में बुलाने लगीं और कहा- इधर आ इधर आ, भाग क्यों रहा है. ममता ने कहा...गाली- गलौज कर रहा है.

इशारों इशारों में लोगों को धमकाया

पश्‍च‍िम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग हो रही है. देश के बाकी के हिस्‍सों के मुकाबले बंगाल में सबसे ज्‍यादा वोटिंग हो रही है. लेकिन ये भी सच है कि सबसे ज्‍यादा हिंसा इन वोटिंग के दौरान बंगाल में ही हो रही है. शनिवार को ममता बनर्जी ने एक रैली में धमकी भरे अंदाज में कहा, मैं आप लोगों से बोल रही हूं कि दो दिन बाद तो चुनाव खत्‍म हो जाएंगे. उसके बाद आप लोगों को बंगाल में ही रहना है. ज्‍यादा गरमी मत दिखाना. राजनीति में लड़ाई आप भी करोगे तो मैं भी करूंगी. आप अपनी बात रखोगे मैं अपनी बात रखूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision