(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)15/05/19 वेस्ट यूपी की पुलिस आजकल डी-112 गैंग से परेशान है. आए दिन ये गैंग वारदात करने के बाद फरार हो जा रहा है. गैंग का एक सदस्य तक पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. गाज़ियाबाद के इस गैंग ने खासतौर से मेरठ और बरेली ज़ोन की पुलिस को परेशान किया हुआ है. ये ही वजह है कि 2 ज़ोन के 9 ज़िलों की पुलिस डी-112 गैंग के पीछे पड़ी हुई है. स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और क्राइम ब्रांच को भी इस गैंग के पीछे लगाया गया है.
जानकारों की मानें तो 88 बदमाशों वाला ये गैंग हर वारदात में अलग-अलग चेहरे इस्तेमाल करता है. खास बात ये है कि वारदात के दौरान सभी बदमाश किसी न किसी तरह से अपने चेहरे ढके होते हैं. 4 दिन पहले इसी गैंग ने गाज़ियाबाद से लूटी डस्टर कार में बैठकर बुलंदशहर और मेरठ में दो पेट्रोल पम्प लूटे थे. उस दौरान भी बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था. सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हुआ था..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें