(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)14/05/19 बीजेपी के वरिष्ठ नेता *राजनाथ सिंह* ने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि बीजेपी को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा. जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई. इस कारण चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं है.
हर वर्ग के विकास के लिए काम किए. सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के कदम उठाए.चुनाव में विपक्ष के दावों पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले वे ये बताएं कि उनकी तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा?
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने अभी तक चुनाव में 110 सभाएं की हैं. इस आधार पर अपने अनुभव से कह सकता हूं कि बीजेपी 2014 से ज्यादा सीटों पर जीतने जा रही है और एनडीए 2/3 बहुमत की तरफ बढ़ रही है. ऐसा इसलिए है कि मोदी के नाम का भरोसा है. संतुष्टि का भाव लोगों के चेहरे पर दिखाई दे रहा है. लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी को एक बार और प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया जाना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें