Latest News

रविवार, 19 मई 2019

नवजोत सिंह सिद्धू काP.M. पर तंज,ना राम मिला ना रोजगार मिला,हर गली मे बेरोजगार मिला।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)19/05/19 जब से भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए हैं, बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर वह खासे हमलावर रहते हैं. सिद्धू का यह हाल अपनी पार्टी में भी है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को छोड़ दें तो सिद्धू का अनबन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जगजाहिर है. ऐसे में अमृतसर लोकसभा सीट के लिए वोट डालने पहुंचे 

कांग्रेस मंत्री और अमृतसर से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आजतक से हुई खास बातचीत में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अमरिंदर सिंह पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ के दौरे पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि अगर समाधि लगानी थी तो मीडिया को साथ में ले जाने की क्या जरूरत थी. बिना मीडिया के भी साधना की जाती है. सिद्धू ने कहा कि जो मुखोटे हैं, प्रधानमंत्री के चेहरे से ऊपर निकल गए हैं. असली सूरत पूरी दुनिया के सामने आ गई.

सिद्धू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की असली सूरत पूरी दुनिया के सामने आ गई है. असली सूरत एक भगोड़े प्रधानमंत्री की जो रोजगार से भाग रहा है, एजुकेशन से भाग रहा है. जो हेल्थ की बात नहीं करता. दो करोड़ नौकरी की बात नहीं करता. बेरोजगारी की बात नहीं करता. जो फौज की शरण में जाकर के फौज के कंधों से सियासी तीर चलाता है. संस्थाओं को खत्म करता है. कुछ लोगों को फायदा देता है अंबानी और अडानी को. न मंदिर की बात और नाम मस्जिद की बात हो जनता बेरोजगार है उनके निवालों की बातचीत हो. न राम मिला- न रोजगार मिला. हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला.'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision