Latest News

शनिवार, 4 मई 2019

PM मोदी बोले गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने मायावती का उठाया फायदा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)04/05/19 उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब ये साफ हो चुका है कि सपा ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है. अब बहन जी खुलेआम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं. अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए. मोदी ने कहा कि नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है. ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है. ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision