(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)14/05/19 "3" फिट ऊंची बैरीकैडिंग पार कर पहुची जनता के बीच सेल्फी लेने प्रियंका गांधी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का अनोखा अंदाज देने को मिला. दरअसल, जब प्रियंका गांधी वाड्रा रैली को संबोधित कर रहीं थी तब बैरिकेट्स के पास खड़े लोगों पर उनकी नजर पड़ी.
रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा मंच से उतर रही थी तब भीड़ से उन्हें प्रियंका दीदी आवाज सुनाई दी. तभी प्रियंका रुकीं और करीब तीन फीट ऊंचे बैरिकेट्स पर चढ़कर दूसरे ओर कूद गई और लोगों के बीच जा पहुंची. प्रियंका को बैरिकेट्स से कूदता देख उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड्स भी हैरान रह गए. उन्हें भी बैरिकेट्स से कूदना पड़ा. इसके बाद प्रियंका लोगों के बीच पहुंची और उनसे रूबरू हुई और उनके साथ सेल्फी खींची.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें