Latest News

मंगलवार, 14 मई 2019

भाजपा सरकार जाते ही योगी के मठ मे जाने की होगी तैयारी: मायावती।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)14/05/19 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले सलेमपुर में महागठबंधन की चुनावी सभा हुई. सलेमपुर रैली में बसपा प्रमुख मायावती के निशाने पर बीजेपी और कांग्रेस रही. मायावती ने कहा कि 23 मई को जैसे ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार जाएगी, तो वैसे ही यूपी की योगी सरकार की भी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

रैली में उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिख रहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है, 23 मई से इनके बुरे दिन आने शुरू हो जाएंगे. केंद्र में जैसे ही मोदी-शाह की सरकार जाएगी, वैसे ही यूपी में योगी के मठ में जाने की तैयारी शुरू हो जाएगी. बीजेपी वालों की हालत इस समय खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है.


रैली में मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों को कानूनी अधिकार दिलवा दिए थे, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए हमें केंद्र-राज्य में सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेनी होगी. मायावती ने कहा कि आज बीजेपी जो तानाशाही कर रही है, उसके लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है. अगर कांग्रेस ईमानदारी से काम करती तो बीजेपी कभी सत्ता में नहीं आती.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision