Latest News

शुक्रवार, 17 मई 2019

चुनाव बाद मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)17/05/19 उरई (जालौन) लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
  बैठक में जिलाधिकारी डा० मन्नान अख्तर ने मतगणना के संबंध में सभी बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर एवं उसमे आवश्यक व्यवस्था किए जाने हेतु अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। मतगणना टेविलों तथा विधानसभा वार कराए जाने की तैयारियों की समीक्षा की।मतगणना स्थल पर चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्वाध आपूर्ति तथा जेनेरेटर की व्यवस्था के लिए अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक टेबिल पर माइकोआब्जर्वर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने मतगणना के दिन बीएसएनएल कनेक्शन की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जाएगा। मीडिया के लोगो को मीडिया सेन्टर पर प्रत्येक चरण वार जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिसको जो दायित्व दिए गए हैं वह उनका अक्षरशः पालन करेंगे।
 बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जेपी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी समस्त उप जिलाधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision