(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)17/05/19 अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे' शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म में रकुलप्रीत अहम रोल में हैं। आकिव अली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पसंद किया जा रहा है। लोग फिल्म को पैसा वसूल बता रहे हैं।
एक्सीलेंट फिल्म, ब्लॉकबस्टर, पैसा वसूल जैसे कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि 2019 में रिलीज हुई फिल्मों से बहुत अच्छी है दे दे प्यार दे। एक यूजर ने लिखा, "एक्सीलेंट परफॉर्मेंस दिया है मूवी में। तब्बू की एक्टिंग सभी को बेहद पसंद आ रही है।"
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में अजय देवगन अपने से आधी उम्र की लड़की रकुल प्रीत से प्यार कर बैठते हैं। वहीं तब्बू अजय की वाइफ के रोल में हैं जो पति से अलग रहती हैं। फिल्म के गाने चार्टबस्टर में ट्रेंड कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें