(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)18/05/19 कानपुर: यूपी का सबसे बड़ा बस अड्डा झकरकटी बदहाली का शिकार है। यहां टीन शेड न होने से कड़ी धूप में बस खड़ी होती हैं। सवारियां बैठाने के दौरान तपती बस में बैठकर यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। छाया न होने से यात्री सड़क के दोनों तरफ स्थित दुकानों के आसपास खड़े रहते हैं। स्टैंड पर यात्रियों के बैठने तक के इंतजाम नहीं हैं। पंखे तक की व्यवस्था बस अड्डे पर नहीं है। पेयजल के लिए भी केवल एक वाटर एटीएम है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के झकरकटी बस अड्डा को सुधारने के लिए इसे पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत संवारने का निर्णय करीब एक साल पहले लिया था। यहां पर टीन शेड लगाकर प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है लेकिन साल भर बीतने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं हो सका है। यूपी के सबसे बड़े बस अड्डे की दुर्दशा का हाल यह है कि बस अड्डे में घुसते ही ऊबड़-खाबड़ खड़ंजे के बड़े-बड़े गड्ढों से बस गुजरती है तो यात्री हिचकोले खाते रहते हैं। कभी-कभी गेट से यात्री गिरकर घायल भी हो जाते हैं।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें