(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)25/05/19 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। मोदी कैबिनेट के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया।
राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है। वहीं प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट द्वारा इस्तीफा सौंपे जाने के बाद राष्ट्रपति ने केंद्रीय कैबिनेट के लिए डिनर का आयोजन किया।
केंद्रीय कैबिनेट के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डिनर का आयोजन किया। राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी और एनडीए कैबिनेट के सभी मंत्री रहे मौजूद रहे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इस डिनर में शामिल हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें