Latest News

गुरुवार, 9 मई 2019

अपनों से परेशान बुजुर्ग किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)09/05/19 कानपुर:यूपी में हमीरपुर जिले के भरुआसुमेरपुर में चंदपुरवा निवासी एक बुजुर्ग किसान ने परिजनों के व्यवहार से आहत होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चंदपुरवा बुजुर्ग निवासी गौरीशंकर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। लेकिन वह अविवाहित था। उसके हिस्से में डेढ़ बीघा जमीन थी। इसी में खेती बाड़ी कर वह भरण पोषण करता था।

अविवाहित होने के कारण वह भाइयों के साथ ही रहता था। बुजुर्ग होने के कारण उसके भाई उसकी उपेक्षा करने लगे थे। इससे क्षुब्ध होकर उसने बुधवार को रेलवे ट्रैक पर पोल नंबर 1351/4-5 के पास किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि वृद्ध परिजनों के रवैये से परेशान था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision