Latest News

रविवार, 12 मई 2019

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/05/19 यूपी के औरैया जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह घटना ग्राम भुलाहार के पास की है। हादसा सुबह करीब 6 बजे का है। यहां प्रेमचंद्र मुंशीलाल पत्नी विमला देवी निवासी सौथरा थाना सहायल एक ही बाइक पर सवार थे। दोनों तडापुर सौरिख जिला कन्नौज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

तभी रास्ते में एक ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद ट्रक उन्हें रौंदता चला गया। घटना में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सहार चौकी प्रभारी विश्व प्रकाश , बेला थाना प्रभारी विष्णु गौतम, सीओ बिधूना, एसडीएम बिधूना मौके पर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision