Latest News

बुधवार, 1 मई 2019

उस लड़की को मत छोड़ना, शादी मत होने देना...लिख कांग्रेस नेता शंखवार के बेटे ने लगाई फांसी।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)01/05/19 कानपुर: यूपी के इटावा जिले में कांग्रेस नेता के बेटे के मोबाइल पर आधी रात को किसी का फोन आया। 21 मिनट बात करने के बाद उसने सुसाइड नोट लिखा फिर मां की साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। कांग्रेस नेत्री हंसमुखी शंखवार अधिवक्ता और उनके पति बलराम चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज एवरा में बाबू हैं। इसी कॉलेज में अभिषेक बीएसए द्वितीय सेमेस्टर का छात्र था। बलराम के दो और बेटे गुलशन और सचिन हैं। वे दोनों भी पढ़ाई करते हैं।

पिता बलराम ने बताया कि अभिषेक मकान की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में ही सोता था और अक्सर देर रात तक मोबाइल पर लगा रहता था। वह अपना मोबाइल भी लॉक रखता था। मंगलवार रात अभिषेक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision