Latest News

शुक्रवार, 3 मई 2019

एक ही घर में हुई थी दो बहनों की शादी, छोटी सी बात पर हुआ मनमुटाव फिर दोनों ने कर ली आत्महत्या।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)03/05/19 दिल्ली के वजीराबाद में दो बहनों ने आपसी मनमुटाव के चलते कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन दोनों बहनों की शादी एक ही घर में दो भाईयों के साथ हुई थी। रविवार की शाम दोनों बहनों के बीच घर के कुछ किस्सों को लेकर भयंकर बहस हुई। जिसके बाद छोटी बहन सवीता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छोटी बहन की मौत के बाद सदमें में आकर बड़ी बहन सोनिया ने भी जहर खा लिया।

ये घटना शनिवार की रात अशोक विहार के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की है। जहां छोटी बहन सविता ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। रविवार को उसकी बड़ी बहन सोनिया से भयंकर बहस हुई, जिसमें उसकी बड़ी बहन सोनिया ने छोटी बहन को काफी उल्टा-सीधा बोला जिसके बाद सदमें में आकर सविता ने जहर खा लिया।

घटना के तुरंत बाद सविता के पति और उसके घरवालों ने उसे दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद बड़ी बहन सोनिया ने सदमें में आकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। सविता की मौत के बाद परिवार वाले सोनिया को दोषी टहराने लगे, जिसके सदमें में आकर सोमवार को सोनिया ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision