(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/05/19 उरई (जालौन) जालौन निवासी युवक पिता के साथ उरई आया और घर जाने को कहकर गायब हो गया। परिजनों का कहना है कि मेरे लड़के को गायब करने में उरई के कुछ लोगों का हाथ है। किन्तु पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
बताया जाता है कि जालौन के प्रदीप दीक्षित का युवा पुत्र पिता के साथ 18 जनवरी को उरई आया और घर जाने को कहकर चला गया।उक्त युवक आज तक घर नहीं पहुंचा। काफी खोज बीन भी की ।पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने गुमसुदगी मे सूचना दर्ज कर ली। जब कि युवक की माँ अलका दीक्षित ने पुलिस को बताया कि मेरे लड़के को गायब करने में उरई के कुछ लोगों का हाथ है।
युवक के माँ बाप ने पुलिस को उन लोगों के विषय में जानकारी दी गई किन्तु पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस संबंध में युवक की माँ अलका दीक्षित ने मानवाधिकार आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई तो आयोग ने एसपी जालौन से इस मामले में रिपोर्ट माँगी है।आज युवक की माँ ने एसपी जालौन को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें