Latest News

बुधवार, 1 मई 2019

शिक्षा मित्र की मौत, परिजनों ने कहा- समायोजन रद्द होने तनाव में थे।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)01/05/19 यूपी के फर्रुखाबाद में गांव हुसैनपुर तराई के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र की हालत बिगड़ने के बाद बुधवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने समायोजन रद्द हो जाने में अवसाद में चले जाने से मौत होने को आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

शमसाबाद विकास खंड के गांव हुसैनपुर तराई निवासी अमर सिंह दिवाकर(44) पुत्र दीनदयाल 2014 में गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हुए थे। बाद में समायोजन होने पर वह सहायक अध्यापक हो गए थे। वह परिवार के साथ फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर आंबेडकर नगर कॉलोनी में रह रहे थे। बाद में समायोजन रद्द होने पर वह फिर शिक्षामित्र हो गए थे।..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision